Home » Jharkhand News : ED ने सीजेएम कोर्ट में की शिकायत, CM हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ीं

Jharkhand News : ED ने सीजेएम कोर्ट में की शिकायत, CM हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ीं

Jharkhand News: अब हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी की बेंच ने फैसला सुनाया है।

by Reeta Rai Sagar
ED on CM Hemant Soren
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन के खिलाफ रांची के सीजेएम कोर्ट में एक शिकायत दर्ज कराई है। ईडी की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि बार-बार समन दिए जाने के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन ईडी के कार्यालय में न तो पेश हो रहे हैं और न ही कार्रवाई में सहयोग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मामला जमीन घोटाले से संबंधित है।

कोर्ट में पेश होना होगा मुख्यमंत्री को

बता दें कि इससे पूर्व भी सीएम सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। पिछले ही दिनों झारखंड हाईकोर्ट ईडी समन उल्लंघन मामले में हेमंत सोरेन को दी गई अंतरिम राहत वापस ले चुका है। यह मामला रांची की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में ईडी की तरफ से दायर की गई शिकायत पर लंबित था। जानकार बताते हैं कि अब हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी की बेंच ने फैसला सुनाया है।

अंतरिम राहत बढ़ाने का अनुरोध

रिपोर्ट के अनुसार इस मामले से जुड़े एक वकील ने बताया कि इस मामले की सुनवाई पिछले मंगलवार को न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी की बेंच में की गई थी। सुनवाई के दौरान झारखंड सरकार ने अंतरिम राहत बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया। अदालत ने विगत 4 दिसंबर 2024 को दिए गए अंतरिम ऑर्डर को रद्द कर दिया है।

Also Read: निलंबित आईएएस विनय चौबे और विनय सिंह पर धोखाधड़ी एवं करोड़ों की कंपनी हड़पने का आरोप, केस दर्ज

Related Articles

Leave a Comment