जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक 21 मई को होगी। विवि प्रशासन ने सभी सदस्यों को सूचना भेज दी है। बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है। यह बैठक करीब 8 महीने बाद हो रही है। इसमें परीक्षा समिति, एकेडमिक काउंसिल और फाइनांस कमेटी की पिछली बैठकों में लिए गए फैसलों पर चर्चा होगी। जिन प्रस्तावों को सिंडिकेट मंजूरी देगा, उन्हें लागू किया जाएगा।
बैठक में स्नातक 2017 से 2019 के बीच दाखिला लेने वाले छात्रों के जेनरिक पेपर टू की विशेष परीक्षा पर भी मुहर लगेगी। इससे छात्रों को राहत मिलेगी। बैठक से पहले 17 मई को फाइनांस कमेटी की बैठक होगी। इसमें फंड आवंटन समेत कई अहम निर्णय लिए जाएंगे।
करीब 20 महीने तक कुलपति नहीं होने के कारण विवि में कई फैसले अटके रहे। अब सिंडिकेट की बैठक के बाद विवि के कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है। बैठक में दीक्षांत समारोह आयोजित करने पर भी निर्णय लिया जाएगा। इसकी तिथि भी तय हो सकती है। छात्र, शिक्षक और कॉलेज लंबे समय से इस बैठक का इंतजार कर रहे थे।


