Home » Jharkhand Exclusive: शहरों में 25350 लोगों का आशियाना बनवाएगी सरकार, देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Exclusive: शहरों में 25350 लोगों का आशियाना बनवाएगी सरकार, देखें पूरी लिस्ट

कोल्हान में होगा 1500 आवासों का निर्माण, लाभुकों की तलाश शुरू

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के चौथे घटक भागीदारी आवास योजना का सरकार ने लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। राज्य सरकार के आवास एवं विकास विभाग ने एलान किया है कि इस साल लोगों की निजी जमीन पर 25 हजार 350 आवासों का निर्माण कराया जाएगा। ये आवास ऐसी जमीनों पर बनाए जाएंगे जिनकी अपनी रजिस्ट्रीशुदा या रैयती जमीन है। सरकार मकान बनाने के लिए लाभुकों को दो लाख 25 हजार रुपये देगी।

कोल्हान में बनेंगे 1500 आवास

कोल्हान में सरकार ऐसे 1500 आवास बनाएगी। कोल्हान में सबसे अधिक 500 आवास आदित्यपुर में बनाए जाएंगे। सबसे कम 50-50 आवास मानगो और सरायकेला में बनेंगे। इसके लिए लाभुकों की तलाश शुरू कर दी गई है। सभी नगर निकायों ने अपने इलाके के बााशिंदों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन मिलने के बाद इनकी जमीन की जांच की जाएगी। यह जांच अंचल कार्यालय करेगा। जांच में अंचल कार्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद आवेदक का नाम लाभुक की सूची में दर्ज कर लिया जाएगा।

मानगो में आए 150 आवेदन

मानगो में 50 आवास के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 150 आवेदन आए हैं। अभी लोग आवेदन कर रहे हैं। मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक निशांत कुमार ने बताया कि 50 आवासों का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इसमें लाभुकों की सूची आदि शामिल होगी। लाभुकों की सूची फाइनल होने के बाद डीपीआर तैयार होगा। इसके बाद पहली किस्त दी जाएगी ताकि लाभुक अपने मकान का निर्माण शुरू कर सकें।

बड़े शहरों में बनेंगे 2000 आवास

सरकार ने तया किया है कि बड़े शहरों में 2000 आवास बनाए जाएंगे। जहां 2000 आवास बनाए जाएंगे उनमें रांची, देवघर और धनबाद शामिल हैं। जबकि, गिरीडीह भी बड़ा नगर है। यहां 1500 आवास बनाए जाएंगे। इसके लिए ऐसे लाभुकों की तलाश की जा रही है जिनके पास अपनी जमीन है।

आवेदक को देने होंगे यह दस्तावेज

मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक निशांत कुमार ने बताया कि इन आवासों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता प्राप्त करने को आवेदकों को अपनी आधार संख्या, आधार के अनुसार नाम व जन्मतिथि आवेदन में भरनी होगी। परिवार के अन्य सदस्यों का भी आधार विवरण देना होगा। यानि उनका आधार के अनुसार नाम, आधार संख्या और जन्मतिथि देनी होगी। आवेदक के सक्रिय बैंक खाते का विवरण देना होगा। इसमें खाता संख्या, बैंक का नाम, शाखा और आईएफसी कोड देना होगा। यह विवरण वही होना चाहिए जो आधार से लिंक हो। इसके अलावा, आय प्रमाणपत्र देना होगा। आय प्रमाण पत्र की 100 केबी की पीडीएफ फाइल मान्य है। इसके अलावा भूमि दस्तावेज की एक एमबी तक की पीडीएफ फाइल देनी होगी। यह आवेदन ऑन लाइन भरे जा रहे हैं।

कोल्हान में कहां कितने लोगों को मिलेगी मकान बनाने के लिए राशि

मानगो – 50, चाकुलिया- 300, सरायकेला- 50, आदित्यपुर- 500, कपाली – 100, चाईबासा- 200 और चक्रधरपुर- 300

अन्य जिलों में कहां कितनों को मिलेगा आवासीय योजना का लाभ

बरहरवा- 300, बड़की सरैया-250, बासुकीनाथ- 300, बिश्रामपुर- 500, बुंडू- 200,चास- 700, चतरा- 400, छतरपुर- 500, चिरकुंडा- 500, देवघर- 2000, धनबाद – 2000, धनवार- 300, डोमचांच – 300, दुमका- 200, गढ़वा- 300, गिरीडीह- 1500, गोड‍्डा – 700, गुमला- 500, हरिहरगंज- 1000, हजारीबाग- 1000, हुसैनाबाद- 700, जामताड़ा- 700, झुमरीतिलैया- 250, खूंटी- 200, कोडरमा- 200, लातेहार- 200, लोहरदगा- 500, मधुपुर- 700, महागामा- 500, मंझिआंव- 300, मेदिनीनगर- 1000, मिहीजाम- 500, पाकुड‍़-400, फुसरो- 50 राजमहल- 200, रामगढ़- 1000, रांची- 2000, साहेबगंज- 300, बंशीधर- 500 और सिमडेगा- 300

Related Articles