Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा में अपना आंगन नमक डुप्लेक्स में रहने वाली वृद्धा रिटायर्ड शिक्षिका रीता दत्ता से 52000 की लूट कर ली गई थी। इस मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी बिरसानगर का रहने वाला त्रिलोक कुमार है।
पुलिस ने त्रिलोक कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटे गए 40100 रुपए, लेडीज पर्स, रीना दत्ता का आंगन व वोटर कार्ड बरामद किया गया है। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त बाइक और आरोपी का मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि रीना दत्ता अपने अकाउंट से 52000 रुपए निकालकर घर लौट रही थी।
जब उनका ऑटो अपना आंगन के सामने रुका तभी युवक आया और उनका रुपए से भरा पर्स लेकर फरार हो गया था। घटना की एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। मुखबिर का जाल फैलाया गया था। पता चला की घटना को त्रिलोक कुमार ने अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर बिरसानगर से त्रिलोक कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में त्रिलोक कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने लिखा पढी करने के बाद त्रिलोक कुमार को जेल भेज दिया है।

