घाटशिला (मऊभंडार): एचसीएल (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड) की मऊभंडार स्थित इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) के बंद पड़े स्मेल्टर प्लांट को दोबारा चालू करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। इसी क्रम में मेसर्स मेकॉन लिमिटेड की टीम आगामी मंगलवार को मऊभंडार दौरे पर पहुंचेगी। टीम यहां स्मेल्टर प्लांट का निरीक्षण कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए बजटीय अनुमान का आकलन करेगी।
इस संबंध में रविवार को आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह और सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्लांट को पुनः चालू कराने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और अब उनकी कोशिशें रंग लाती नजर आ रही हैं।
सीएमडी से हुई बातचीत के बाद बढ़ी उम्मीदें
आईसीसी यूनियन महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते माह एचसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजीव कुमार सिंह के मऊभंडार दौरे के दौरान प्लांट को दोबारा शुरू करने पर गहन चर्चा हुई थी। इसके पश्चात 16 मई को उन्होंने मुख्यालय में सीएमडी से फिर मुलाकात कर इस विषय में विस्तृत चर्चा की। उस दौरान सीएमडी ने उन्हें बताया कि मेसर्स मेकॉन को डीपीआर तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है।
ओमप्रकाश सिंह ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में सुरदा की तरह मऊभंडार स्मेल्टर प्लांट में भी उत्पादन प्रारंभ होगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सुरदा माइंस में पहले ही उत्पादन शुरू हो चुका है, और जल्द ही केंदाडीह तथा राखा-चापड़ी माइंस को भी वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिलने की संभावना है।
सांसद के प्रयासों से परियोजना को मिली गति
सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने जानकारी दी कि सांसद विद्युतवरण महतो ने एचसीएल के सीएमडी से मुलाकात कर मऊभंडार प्लांट को दोबारा शुरू करने हेतु डीपीआर तैयार कराने की मांग की थी। सांसद की पहल पर सीएमडी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए मेकॉन लिमिटेड को डीपीआर के लिए अधिकृत किया।
दिनेश साव ने बताया कि मंगलवार को मेकॉन की टीम बजट निर्धारण के लिए प्लांट का निरीक्षण करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि सांसद की लगातार पहल और सीएमडी की सक्रियता से मऊभंडार स्मेल्टर प्लांट में उत्पादन शीघ्र शुरू होगा।
उपस्थित रहे कई प्रमुख नेता
प्रेस वार्ता के दौरान यूनियन अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, एनके राय, विद्युत मजूमदार, महमूद अली, काशु हांसदा, अरिंदम मुखर्जी एवं संजय कुमार सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। वहीं सांसद प्रतिनिधि की प्रेस वार्ता में कई भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।
मऊभंडार स्मेल्टर प्लांट के पुनरुद्धार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यदि मेकॉन की डीपीआर रिपोर्ट सकारात्मक आती है और आवश्यक मंजूरियां मिल जाती हैं, तो क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।