Home » सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद होने से ग्रामीणों में उबाल, आंदोलन की तैयारी

सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद होने से ग्रामीणों में उबाल, आंदोलन की तैयारी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया है। इसी मुद्दे को लेकर संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर के बैनर तले बामनगोड़ा दुर्गा पूजा मंडप में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के मुख्य संयोजक राम सिंह मुंडा ने की, जबकि संचालन तुलसी महतो ने किया। बैठक में सालगाझुड़ी, परसुडीह, बामनगोड़ा, सोपोडेरा, सारजमदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, मकदमपुर, शंकरपुर, चांदनी चौक, शांति नगर, लोको क्लोनी और जेमको सहित कई क्षेत्रों के ग्रामीणों के साथ ऑटो चालकों, सब्जी विक्रेताओं, दिहाड़ी मजदूरों और स्थानीय दुकानदारों की बड़ी संख्या मौजूद रही। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, विशिष्ट अतिथि के रूप में दुबराज नाग, रामाकांत करुआ और कन्हैया पांडे उपस्थित रहे।

ग्रामीणों का फैसला, मांगें पूरी नहीं हुईं तो होगा आंदोलन

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लोकल ट्रेनों का ठहराव बहाल नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। 25 नवंबर को समिति प्रतिनिधि मंडल चक्रधरपुर DRM से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। मांगे नहीं माने जाने पर 15 दिन बाद सालगाझुड़ी स्टेशन पर एक दिवसीय महाधरना दिया जाएगा। फिर भी समाधान नहीं हुआ तो प्रतिनिधि मंडल रेल मंत्री से दिल्ली में मुलाकात करेगा। अंतिम चरण में एक दिवसीय रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा।

ग्रामीणों की मुख्य मांगें

  1. सालगाझुड़ी स्टेशन पर पूर्व की तरह सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव बहाल किया जाए।
  2. स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडर ब्रिज को जल्द पूरा कर आम जनता के लिए खोला जाए।
  3. यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग काउंटर पुनः शुरू किया जाए।
  4. स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का निर्माण जल्द कराया जाए।
  5. यात्रियों के लिए संसाधनयुक्त विश्राम शेड का निर्माण किया जाए।
  6. सालगाझुड़ी से गोविंदपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच पथ बनाया जाए।
  7. बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र कराया जाए।

स्थानीयों की निराशा—PM द्वारा उद्घाटन के बावजूद बंद हुआ ठहराव

ग्रामीणों ने कहा कि सालगाझुड़ी स्टेशन पर पैसेंजर और लोकल ट्रेनों का ठहराव वर्षों से होता आया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसका उद्घाटन किया था, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर थी।
लेकिन पिछले दिनों से अचानक सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया, जिससे हजारों दिहाड़ी मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं, कामगारों और आम यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बैठक में मौजूद प्रमुख लोग

राम सिंह मुंडा, कुसुम पूर्ति, प्रकाश सांडिल, तुलसी महतो, बबलू करुआ, कृतिबास मंडल, राजेश मुंडा, उमेश पुरान, रुद्र मुंडा, रामाकांत करुआ, गौतम सामंता, सुमित शर्मा, संतोष महतो, धन सिंह मुंडा, रामजी मिश्रा, मिथुन महतो, शालिनी मुर्मू, पंकज झा, बकतेश्वर कुशवाहा, चंदू कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment