Home » Jharkhand News : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से, रांची के इस हिस्से में रहेगी निषेधाज्ञा, जानें कब से कब तक

Jharkhand News : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से, रांची के इस हिस्से में रहेगी निषेधाज्ञा, जानें कब से कब तक

Jharkhand News : रांची जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को जारी निषेधाज्ञा के तहत- पांच या उससे ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।

by Anurag Ranjan
jharkhand assembly winter session ranchi section 144 restrictions details
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए रांची जिला प्रशासन ने विधानसभा (नया भवन) के 750 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की है। यह आदेश 5 दिसंबर की सुबह 8:00 बजे से 11 दिसंबर की रात 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस क्षेत्र में झारखंड उच्च न्यायालय को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर रखा गया है।

क्या-क्या रहेगा प्रतिबंधित?

रांची जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को जारी निषेधाज्ञा के तहत- पांच या उससे ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकेंगे (सरकारी काम और शवयात्रा को छोड़कर)। किसी तरह के हथियार जैसे—बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना पूरी तरह प्रतिबंधित है (सरकारी कर्मियों को छोड़कर)। लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा, भाला जैसे हथियार लेकर चलने की मनाही (सरकारी कार्य में लगे लोगों को छोड़कर)।

धरना-प्रदर्शन व जुलूस या रैली पर रोक

धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली या सभा का आयोजन भी नहीं किया जा सकेगा। लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर भी रोक (सरकारी काम को छोड़कर) रहेगी। झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 से 11 दिसंबर तक चलना है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

Read Also: Jharkhand Politics Update: दिल्ली दौरे से लौटे सीएम हेमंत, झामुमो ने गठजोड़ की चर्चा को बताया अफवाह, मंत्री बोले – झारखंड झुकेगा नहीं

Related Articles

Leave a Comment