Home » Jamshedpur Food Stall : जल्द मानगो में भी मिलेगा पांच रुपये में भरपेट भोजन, खुलेगा श्री अन्नपूर्णा बालाजी भोजनालय

Jamshedpur Food Stall : जल्द मानगो में भी मिलेगा पांच रुपये में भरपेट भोजन, खुलेगा श्री अन्नपूर्णा बालाजी भोजनालय

कदमा बाजार में विधायक सरयू राय ने लिया श्री अन्नपूर्णा बालाजी भोजनालय की गुणवत्ता का जायजा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : मानगो में भी जल्द श्री अन्नपूर्णा बालाजी चलंत भोजनालय खोला जाएगा। इस भोजनालय में लोगों को पांच रुपये में भोजन मिलेगा। इस बात का एलान जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शनिवार को किया। वह कदमा बाजार स्थित श्री अन्नपूर्णा बालाजी मध्यान्ह चलंत भोजनालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। विधायक ने भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने इसके लिए ₹5 का टोकन कटाया और भोजन ग्रहण किया।

मीडिया से बातचीत में सरयू राय ने कहा कि सिर्फ ₹5 में यहां कोई भी व्यक्ति भरपेट भोजन कर सकता है। यदि एक बार में पेट न भरे, तो दो बार, तीन बार भी भोजन लिया जा सकता है। जब तक पेट और मन न भर जाए, तब तक भोजन की कोई रोक नहीं है। शनिवार को विशेष मेनू के तहत खिचड़ी, चोखा, पापड़ और अचार परोसा गया। विधायक ने बताया कि इस भोजनालय की व्यवस्था न सिर्फ सस्ती है, बल्कि स्वादिष्ट और पोषणयुक्त भी है। उन्होंने यह भी कहा कि कदमा बाजार जैसे इलाकों में यह पहल लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। इस अवसर पर कई स्वयंसेवी कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जो इस सेवा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Read also Jamshedpur Property Conflict : जमशेदपुर में संपत्ति विवाद में महिला को घर में घुसने से रोका, सामान के साथ सड़क पर बैठी

Related Articles