Home » अरविंद अकेला ‘कल्लू’ का नया गाना ‘अनार’ हुआ वायरल, आरोही के साथ जोड़ी ने जीता दिल

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ का नया गाना ‘अनार’ हुआ वायरल, आरोही के साथ जोड़ी ने जीता दिल

by The Photon News Desk
Kallu Song
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। Kallu Song : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने पहचाने नाम और युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला उर्फ कल्लू का नया गाना “अनार” वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होते ही वायरल हो गया। जेएमएफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से गाना रिलीज किया गया है। आपको बता दें कि “अनार” गाने में कल्लू के साथ शिल्पी राज ने भी अपनी आवाज दी है।

इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है जिसमें आरोही सिंह और कल की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। बता दें कि इस गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस गाने को यू ट्यूब चैनल पर अच्छे व्यूज मिल रहे हैं।

Kallu Song : क्या कहा अरविंद अकेला कल्लू ने

अरविंद अकेला कल्लू ने अनार गाने को एक कमर्शियल गाना बताया है जो दर्शकों को इस पर थिरकने पर मजबूर कर देगी। इन्होंने अपने फैंस से इस गाने को सुनने की अपील की है और इस पर ज्यादा से ज्यादा रील बनाने को कहा है। कल्लू ने जेएमएफ भोजपुरी को एक शानदार म्यूजिक प्लेटफार्म बताया है और कहा है कि यहां पर हर तरह के गाने मौजूद हैं जिससे लोग अपना मनोरंजन कर सकें और अब इस लिस्ट में अनार गाने ने भी अपनी जगह बना ली है।

Kallu Song : अभिनव प्रताप सिंह ने लिखे गीत, संगीतकार राहुल रॉय

हालांकि इस चैनल के मालिक बद्रीनाथ झा ने कहा कि यह गाना लोगों को झुमाने वाला और ताजगी देने वाला है, इसलिए इसे खूब प्यार और आशीर्वाद दें। आपको बता दें कि इस गाने के गीतकार अभिनव प्रताप सिंह और संगीतकार राहुल रॉय हैं। संगीत निर्देशक रवि राज देवा है, जबकि गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। निर्देशक वेंकट महेश और क्रिएटिव डायरेक्टर नितेश सिंह हैं। डीओपी रियाज अली और कोरियोग्राफर विकी फ्रांसिस हैं।

READ ALSO : डेडपूल एंड वूल्वरिन का टीजर रिलीज होते ही छाया, व्यूज का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Related Articles