Home » 35 साल बाद एक साथ फिल्म कर रहे कमल हासन और मणिरत्नम, जानें क्या है फिल्म में खास

35 साल बाद एक साथ फिल्म कर रहे कमल हासन और मणिरत्नम, जानें क्या है फिल्म में खास

by The Photon News Desk
Kamal Haasan and Mani Ratnam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई/Kamal Haasan and Mani Ratnam: जाने-माने फिल्म निर्माता मणिरत्नम और दिग्गज अभिनेता हासन 35 साल बाद साथ में काम करेंगे। मणिरत्नम हासन की 234वीं फिल्म के लिए फिर से साथ काम करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने 1987 की हिट फिल्म ‘नायकन’ में एक साथ काम किया था।

लीड रोल में दिखेंगे अली फजल

कमल हासन और मणिरत्नम की आने वाली फिल्म का नाम ‘ठग लाइफ’ है। इसमें अभिनेता अली फजल होंगे। फजल ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में उनके साथ सिलंबरसन, तृषा, अशोक सेल्वन, अभिरामी, नासर, जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या लक्ष्मी और वैयापुरी नजर आने वाले हैं।

Kamal Haasan and Mani Ratnam: मणि और कमल सर के साथ काम करना सम्मान की बात : अली फजल

फजल ने कहा- मैं ‘ठग लाइफ’ के लिए मणि सर की सोच का हिस्सा बनकर वास्तव में रोमांचित हूं और मैं केवल उम्मीद कर सकता हूं कि मैं इस फिल्म में कुछ बेहतर कर पाऊंगा। कमल हासन सर के साथ काम करना और इस पर उनके साथ नोट्स साझा करना भी एक सम्मान की बात है। भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों के साथ काम करने का अवसर मिलना शानदार बात है।

मुझे यह भूमिका सौंपने के लिए मैं मणि सर का बहुत आभारी हूं और इसे पर्दे पर प्रस्तुत करने के लिए उत्सुक हूं। बता दें अली फजल ओटीटी शो ‘मिर्जापुर’ में अपने दमदार अभिनय से अलग छाप छोड़ी है।

‘ठग लाइफ’ का संगीत ए आर रहमान तैयार करेंगे

‘ठग लाइफ’ का निर्माण उदयनिधि स्टालिन की रेड जियांट मूवीज, राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मणिरत्नम की मद्रास टॉकीज द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इसका संगीत ए. आर. रहमान द्वारा तैयार किया जाएगा। फजल को हाल में ‘फुकरे 3’ और विशाल भारद्वाज की ‘खुफिया’ में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म निर्माता अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ होगी, जिसमें उनके सह-कलाकार आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख हैं।

READ ALSO : छत्तीसगढ़ में मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी, दोनों में बेटियों ने गाड़े झंडे

Related Articles