Home » कानपुर : नदी किनारे युवक की हत्या कर शव मिला, खुलासे को लगी तीन टीमें

कानपुर : नदी किनारे युवक की हत्या कर शव मिला, खुलासे को लगी तीन टीमें

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कानपुर :  घाटमपुर थाना क्षेत्र के तरगांव अंतर्गत नोन नदी के किनारे खेत में गुरुवार को एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। गला घोंटकर हत्या करने और गुप्तांग काटकर हत्यारे फरार हो गए हैं। हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। घाटमपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि नोन नदी के किनारे तरगांव निवासी नीलम यादव के खेत में गुरुवार सुबह एक युवक का शव देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। युवक के शव की फोटो आसपास थाने में भेजी दी गई है। पुलिस के मुताबिक युवक के शरीर में चोट के निशान के साथ प्राइवेट पार्ट कटा मिला है। आशंका है कि उसकी प्रेम-प्रसंग में हत्या कर शव फेंका गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि एक युवक का शव मिला है। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए गए हैं। जांच के दौरान पता चला युवक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। जिससे लग रहा है कि मृतक युवक ने खुद को बचाने का काफी प्रयास किया होगा। मृतक के पास से कोई आईडी नहीं बरामद हुई, जिससे उसकी पहचान हो सके। एसीपी ने बताया कि मृतक के शरीर पर सफेद रंग की चेकदार शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी है। घटनास्थल के पास में ही देशी शराब की बोतल और दो ग्लास समेत पानी का पाउच मिला है। जिससे आशंका है कि वारदात से पूर्व हत्यारों ने युवक को शराब पिलाई होंगी। घटना के खुलासा के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है।

Related Articles