Home » कानपुर टेस्ट मैच : गीले मैदान के कारण तीसरे दिन का भी खेल रद्द, ड्रॉ के कगार पर पहुंचा मुकाबला

कानपुर टेस्ट मैच : गीले मैदान के कारण तीसरे दिन का भी खेल रद्द, ड्रॉ के कगार पर पहुंचा मुकाबला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कानपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश और गीले मैदान के कारण रद्द कर दिया गया है। रविवार को सुबह में बारिश नहीं हुई, लेकिन दो दिनों से हुई बारिश के कारण मैदान के कई हिस्से अभी भी गीले थे। इसके मद्देनजर अंपायरों ने खेल को रोकने का निर्णय लिया। दिन के दौरान अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण तीन बार किया, लेकिन अंत में दिन का खेल रद्द करना ही उचित समझा गया।

मैदान के कुछ हिस्से गीले होने के कारण शुरू नहीं हो सका मैच

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पहले दिन 107 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद लगातार बारिश ने खेल को प्रभावित किया। तीसरे दिन सुबह 9:30 बजे तक मैदान से कवर हटा दिए गए थे, लेकिन गेंदबाजी रन-अप और बाहरी मैदान के कुछ हिस्से गीले रहने के कारण खेल शुरू नहीं हो सका।

बारिश न होने पर सोमवार को खेल जल्द शुरू होने की संभावना
कुल मिलाकर, दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों के लिए यह निराशाजनक स्थिति है, खासकर जब मैच के केवल 35 ओवर ही खेले जा सके हैं और अब केवल शेष दो दिन का खेल बाकी है। अगर फिर बारिश नहीं होती है तो सोमवार की सुबह खेल जल्द शुरू होने की संभावना जतायी गयी है।

Read Also- ग्रीन पार्क स्टेडियम में बंदरों की चुनौती का अनोखा हल, अब लंगूरों की लगी ‘Duty’

Related Articles