Home » KBC-16: पहले करोड़पति विजेता बने 22 साल के कश्मीरी चंद्रप्रकाश, जानें और क्या-क्या मिला

KBC-16: पहले करोड़पति विजेता बने 22 साल के कश्मीरी चंद्रप्रकाश, जानें और क्या-क्या मिला

चंद्र प्रकाश से पहले शो में और भी प्रतियोगी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे लेकिन 1 करोड़ तक कोई नहीं पहुंच पाया। शो में आने वाले सभी प्रतियोगियों को जीत की रकम के अलावा और भी कुछ उपहार दिए जाते हैं।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: सोनी टीवी का फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो में आए 22 साल के प्रतियोगी चंद्र प्रकाश ने 1 करोड़ जीतकर शो के रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वो इस सीजन के पहले करोड़पति बन चुके हैं, जिन्होंने गेम को बहुत ही उम्दा तरीके से खेला है। वहीं अभी तक शो में कई प्रतियोगी आए हैं, जिनसे अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछे।

50 लाख इनाम राशि तक पहुंचे थे कई प्रतियोगी
केसीसी सीजन 16 में कुछ प्रतियोगी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे लेकिन जवाब नहीं पता होने के कारण उन्हें सिर्फ 50 लाख रुपये ही मिल सके। आइए जानते हैं कि शो के पहले करोड़पति को चंद्र प्रकाश को धनराशि के अलावा क्या-क्या मिला है? जाहिर है कि शो में आने वाले सभी प्रतियोगियों को जीत की रकम के अलावा और भी कुछ उपहार दिए जाते हैं।

1 करोड़ के अलावा क्या-क्या मिला मिला

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन में कश्मीर के रहने वाले चंद्र प्रकाश से अमिताभ बच्चन ने ढ़ेर सारी बातचीत की। साथ ही साथ उनके गेम की तारीफ भी की। रिपोर्ट्स की मानें तो चंद्र प्रकाश को अपनी पहली कमाई के तौर पर 1 करोड़ रुपये जीत की रकम तो मिली ही है। उनके अलावा उन्हें एक सोने का सिक्का, पंखा और एक लग्जरी कार भी मिली है।

सुपर संदूक में पूछे जाते हैं दस सवाल
जाहिर है कि कौन बनेगा करोड़पति के हर सीजन में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। इस बार शो में सुपर संदूक वाला कॉन्सेप्ट आया है, जिसके जरिए प्रतियोगी 10 सवालों का सही जवाब देकर जीत की रकम से अपनी यूज की हुई लाइफ लाइन को दोबारा जिंदा कर सकता है। या फिर उस जीत की रकम को बैंक में जमा करवा सकता है। हालांकि इन 10 सवालों के जवाब 90 सेकेंड के अंदर पूछे जाते हैं। जितने जवाब सही होते हैं, उतनी रकम प्रतियोगी को मिलती है। प्रत्येक सवाल की रकम 10 हजार रुपए होती है।

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के अलावा ‘जल्दी-5’ भी रोमांचक
शो के दौरान कुछ एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलने वाले प्रतियोगियों के बीच में ‘जल्दी 5’ राउंड होता है। इस राउंड के दौरान 2 प्रतियोगियों को आमने-सामने खड़ा किया जाता है। इसके बाद उनसे 5 सवाल पूछे जाते हैं। जो जितने ज्यादा सवालों के जवाब देते हैं, उन्हें हॉट सीट पर पहले आने का मौका मिलता है। इसके बाद उस प्रतियोगी को एक सोने का सिक्का उपहार में दिया जाता है। इसके अलावा प्रतियोगी जैसे-जैसे सवाल में आगे बढ़ता जाता है, उसे एक पंखा भी उपहार में दिया जाता है। वहीं चंद्र प्रकाश से पहले शो में और भी प्रतियोगी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे लेकिन 1 करोड़ तक कोई नहीं पहुंच पाया।

Related Articles