Khunti (Jharkhand) : झारखंड के खूंटी और सिमडेगा जिले को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बनई नदी पर बना पुल हाल ही में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, इससे इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था। अब इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय सांसद कालीचरण मुंडा ने एक बड़ी पहल की है। उन्होंने बताया कि पुल के पास आवागमन जल्द से जल्द बहाल करने के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से एक डायवर्सन का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य की शुरुआत गुरुवार से ही कर दी जाएगी।
सांसद ने मंत्री से की थी मुलाकात
इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सांसद कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय से मुलाकात की थी और उन्हें पुल की क्षति और यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया था। मंत्री ने सांसद को आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
भारी बारिश से पुल हुआ था क्षतिग्रस्त
गौरतलब है कि 19 जून को हुई मूसलाधार बारिश के कारण खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ के 8वें किलोमीटर पर पेलौल गांव के पास स्थित एक और पुल टूट गया था। इसके अतिरिक्त, बारिश के चलते ओलम्पियन निक्की प्रधान के गांव हेसल और सांसद कालीचरण मुंडा के पैतृक गांव माहिल जाने वाले रास्ते में निर्माणाधीन पुलिया का डायवर्सन भी ध्वस्त हो गया था, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था।
तोरपा विधायक ने भी उठाई आवाज
सिर्फ बनई नदी का पुल ही नहीं, बल्कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप गुड़िया ने भी अपने क्षेत्र के दो क्षतिग्रस्त पुलों के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने मंत्री को बताया कि हाल ही में भारी बारिश के कारण खूंटी-कोलेबिरा मुख्य मार्ग पर पेलौल के पास तजना नदी पर बना पुल टूट गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने यह भी बताया कि आगामी सावन के महीने में इस मार्ग से आम्रेश्वरधाम जाने वाले कांवरियों को भी भारी कठिनाई होगी।
इसके अलावा, कमडारा-बानो मार्ग पर सोय नाले पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त है, जिससे ग्रामीणों, विद्यार्थियों और आपातकालीन सेवाओं को आने-जाने में परेशानी हो रही है। विधायक ने मंत्री से दोनों स्थानों पर यथाशीघ्र तकनीकी टीम भेजकर स्थल का निरीक्षण कराने और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की थी। सांसद कालीचरण मुंडा के प्रयासों और सरकार की तत्परता से उम्मीद है कि बनई नदी पर डायवर्सन का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा और खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर यातायात फिर से शुरू हो सकेगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।