Home » KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने IPL का सबसे बड़ा रन चेज कर कोलकाता को हराया

KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने IPL का सबसे बड़ा रन चेज कर कोलकाता को हराया

by The Photon News Desk
KKR vs PBKS
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता/KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में नया इतिहास रच दिया है। उसने सबसे बड़ा लक्ष्य चेज करने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। शुक्रवार को कोलकाता ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 261 रन का लक्ष्य दिया जिसे पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जॉनी बेयरस्टो के तूफानी नाबाद शतक और प्रभसिमरन सिंह-शशंक सिंह के अर्धशतकों की बदौलत पंजाब ने ईडन गार्डंस में आठ गेंद पहले आठ विकेट से मैदान मार लिया। जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद पर नाबाद 108 रन बनाए। शशांक सिंह ने 28 बॉल पर नाबाद 68 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले प्रभसिमरन सिंह ने 20 बॉल पर 54 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी थी। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने एक विकेट लिया। एक बैटर रनआउट हुआ।

बने कई रिकार्ड:

यह मैच टी-20 क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। टी-20 क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 262 रन का विशाल स्कोर चेज किया। इसके अलावा एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा 42 छक्के (केकेआर- 18, पंजाब- 24) भी इसी मैच में लगे। एक पारी में सबसे ज्यादा 24 छक्के उड़ाने का रिकॉर्ड भी पंजाब किंग्स ने अपने नाम कर लिया।

IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े रन चेज

* 262/2 पंजाब किंग्स vs केकेआर, 2024

* 226/6 राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स, 2020

* 224/8 राजस्थान रॉयल्स vs केकेआर, 2024

* 219/6 मुंबई इंडियंस vs CSK, 2021

* 217/7 राजस्थान रॉयल्स vs डेक्कन चार्जर्स, 2008

READ ALSO : LSG vs CSK: लखनऊ और चेन्नई के बीच शानदार मुकाबला, आखिरी ओवर में मार्कस ने लखनऊ को दिलाई जीत

Related Articles