Jharkhand Road Accident : कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले में शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम सुलोचना कुमारी (55) बताया जाता है। वह झुमरीतिलैया के अड्डी बंग्ला रोड की रहने वाली तथा सदर अस्पताल में लिपिक के पद पर पदस्थापित थीं। मृतका के पति का नाम रंजीत कुमार बताया जाता है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पति समेत कई रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। रंजीत सरकारी शिक्षक थे, वे दो वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए हैं।
घटना पर एक नजर
सूत्रों के अनुसार सुलोचना शनिवार को सदर अस्पताल से अपना काम खत्म कर बेटे के साथ घर लौट रही थीं। उसी दौरान रांची-पटना रोड एनएच -20 स्थित महाराणा प्रताप चौक के समीप उनकी बाइक के सामने अचानक से एक गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में यह घटना घटी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाय को देखकर चालक (सुलोचना का बेटा) घबरा गया और अपना संतुलन खो बैठा। इस दौरान मां (सुलोचना) बाइक से गिर गयी और उन्हें गंभीर चोटें आयीं। बेटा स्थानीय लोगों की मदद से फौरन अपनी मां के लेकर सदर अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


