Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय का नया कुलसचिव (Registrar) डॉ रंजीत कर्ण को बनाया गया है। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में भौतिक विभाग के प्राध्यापक डॉ रंजीत कर्ण कोल्हान विश्वविद्यालय के नैक को-ऑर्डिनेटर भी हैं।
राजभवन की अधिसूचना के बाद डॉ. रंजीत कर्ण ने किया योगदान
राज्यपाल सह कुलाधिपति कार्यालय से नियुक्ति की अधिसूचना जारी होने के बाद कोल्हन विश्वविद्यालय ने भी सम्बन्धित सूचना जारी कर दी है। डॉ. रंजीत कर्ण ने विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद पर योगदान कर दिया है।
कुलपति ने जताई सहयोग की उम्मीद
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि विश्वविद्यालय का कार्य तेजी से आगे बढ़ाने में उनका पूरा सहयोग मिलेगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने दी.

