Home » Kolkata Crime News : कोलकाता में लॉ छात्रा से गैंगरेप में तीन गिरफ्तार, राजनीतिक घमासान शुरू

Kolkata Crime News : कोलकाता में लॉ छात्रा से गैंगरेप में तीन गिरफ्तार, राजनीतिक घमासान शुरू

kolkata News : पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें दो आरोपी कॉलेज स्टाफ हैं जबकि एक पूर्व छात्र है।

by Rakesh Pandey
Kolkata gangrape case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है। यह घटना 25 जून की बताई जा रही है और पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को 26 जून को गिरफ्तार कर लिया है।

कॉलेज कैंपस में दरिंदगी, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

पीड़िता ने कस्बा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ कॉलेज कैंपस में ही गैंगरेप किया गया। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और अगले ही दिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो आरोपी कॉलेज स्टाफ हैं जबकि एक पूर्व छात्र है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल, पीड़िता का इलाज नेशनल मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

गैंगरेप केस में पुलिस की कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में धारा 376D (गैंगरेप) समेत अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और उनके कॉल रिकॉर्ड और डिजिटल सबूत खंगाले जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, परिजनों से भी पूछताछ की गई है लेकिन फिलहाल उनके द्वारा घटना के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है।

पश्चिम बंगाल में गैंगरेप की घटनाओं पर चिंता बढ़ी

यह कोई पहली बार नहीं है जब कोलकाता में किसी छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई हो। इससे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भी एक छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें कोर्ट ने मुख्य आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इन घटनाओं ने न केवल शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू

घटना के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह घटना दर्शाती है कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की जिम्मेदारी पर सवाल उठते हैं।

Read Also- गोपालपुर बीच पर युवती से गैंगरेप, ब्वाॅयफ्रेंड को बांधकर दिया वारदात को अंजाम

Related Articles