Home » ‘आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन घर की बेटी को कोई और उठा कर..’ कुमार विश्वास का सोनाक्षी की शादी पर तंज…

‘आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन घर की बेटी को कोई और उठा कर..’ कुमार विश्वास का सोनाक्षी की शादी पर तंज…

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क: देश के जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास अक्सर अपने बयानों की वजह से लाइम लाइट में आ जाते हैं। पिछले दिनों एक कवि सम्मेलन में विश्वास ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसने फिर से एक बार सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है।

सोनाक्षी की शादी पर कसा तंज

हालांकि अपने इस बयान पर उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन सभी को पता है कि उनका इशारा किस तरफ है। बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल इस बयान को सोनाक्षी सिन्‍हा और जहीर इकबाल की शादी से जोड़कर देखा जा रहा है।

तो इसलिए अपने बच्चों को सिखाएं रामायण

वायरल हो रहे इस वीडियो में विश्‍वास यह कह रहे हैं, ‘अपने बच्‍चों को सीता जी की बहनों, भगवान राम के भाइयों के नाम याद करवाएं। एक हिंट दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें।’ वह आगे कहते हैं, ‘अपने बच्‍चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन आपके घर की श्री लक्ष्‍मी को कोई और उठा कर ले जाए।’

उनके इस बयान से साफ जाहिर है कि उनका इशारा शत्रुघ्न सिन्हा के घर ‘रामायण’ और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर यह कटाक्ष है।

Related Articles