रांची : पिठोरिया पुलिस ने मंगलवार को भू-माफिया मोहम्मद कुर्बान उर्फ कुर्बान खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उलातू निवासी कुर्बान खान के खिलाफ जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के 20 से अधिक मामलों में गिरफ्तारी वारंट लंबित था। कुर्बान खान पर लोगों से जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है। लंबे समय से वह पुलिस से बचते हुए रातू थाना क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। पिठोरिया पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारंट के आधार पर उसे गिरफ्तार किया।
भू-माफियाओं को दी चेतावनी
पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए भू-माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि जो भी व्यक्ति जमीन की अवैध खरीद-बिक्री, ठगी या जालसाजी में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध जमीन कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

