Home » Lohardaga Crime News : लोहरदगा में दादी-पोते की निर्मम हत्या, दहशत

Lohardaga Crime News : लोहरदगा में दादी-पोते की निर्मम हत्या, दहशत

Jharkhand News in Hindi: रितेश उरांव की हत्या तेज धारदार हथियार से गला रेतकर और सिर के पीछे वार करके की गई है।

by Reeta Rai Sagar
lohardaga crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Lohardaga (Jharkhand): झारखंड के लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भक्सो डूमर टोली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक किशोर और उसकी दादी की अज्ञात हमलावरों ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

17 वर्षीय रितेश का गला रेता गया, दादी का गला दबाया गया

मृतकों की पहचान विनोद उरांव के 17 वर्षीय बेटे रितेश उरांव और रामविलास उरांव की 60 वर्षीय पत्नी व रितेश की दादी बरिया उरांव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रितेश उरांव की हत्या तेज धारदार हथियार से गला रेतकर और सिर के पीछे वार करके की गई है। वहीं, उनकी दादी बरिया उरांव का गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया है। दोनों के शव उनके घर के अलग-अलग कमरों में पाए गए, जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

घर के अन्य सदस्यों को घटना की नहीं लगी भनक

सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि घर में मौजूद अन्य सदस्यों को इस जघन्य हत्याकांड की भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार सुबह जब परिवार के सदस्य दूसरे कमरों में गए, तो उन्होंने रितेश और बरिया उरांव के शव देखे। इसके बाद तुरंत सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

पुलिस ने शुरू की जांच, हत्या के कारण अज्ञात

सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे क्या कारण थे। पुलिस को हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, इस हत्याकांड को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

एसपी ने कहा – अनुसंधान के बाद पता चलेगा कारण

लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सादिक अनवर रिजवी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक वृद्ध महिला और एक किशोर की हत्या हुई है। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि अनुसंधान पूरा होने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Also Read: Lohardaga News: उफनती बरही नदी में फंसा बाइक सवार, ग्रामीणों ने किया सांस रोक देने वाला रेस्क्यू

Related Articles