जमशेदपुर/Lord Jagannath Great Bath: देश-विदेश के साथ बेल्डीह के नागा मंदीर में शनिवार को महाप्रभु भगवान जगन्नाथ को महास्नान कराया गया। मां वैष्णो देवी ट्रस्ट के तत्वाधान में ज्येष्ठ पूर्णिमा 22 जून को भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु का स्नान महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पंचामृत स्नान यानी दूध, दही, घी, शक्कर और मधु से स्नान के बाद महाप्रभु को मंदिर के कुआं से 108 कलश के जल से स्नान कराया गया।
स्नान उत्सव डॉ. बीके सिंह के नेतृत्व में गायत्री पीठ, जमशेदपुर की बहनों द्वारा मनाया गया। सुबह 10.30 बजे से पूजा आरंभ हुई। महाप्रभु को अपनी वेदी से स्नान वेदी लाया गया। स्नान करा कर मंगल आरती के उपरांत महाप्रसाद का भोग लगाया गया। सामूहिक होम किया गया और भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया गया। स्नान के उपरांत मूर्तियों को पुनः मंदिर स्थित उनकी वेदी पर रख मंदिर का पट बंद कर दिया गया, जो 15 दिनों तक बंद रहेगा।
Lord Jagannath Great Bath: 7 जुलाई को खुलेगा मंदिर का पट, निकलेगी रथयात्रा
अब ज्येष्ठ पूर्णिमा से आषाढ़ की अमावस्या तक महाप्रभु का दर्शन वर्जित रहेगा। ये माना जाता है कि भगवान अस्वस्थ हो जाते हैं। इन 15 दिनों तक उन्हे औषधि जैसे तुलसी का काढ़ा दिया जाता है।
नेत्र उत्सव के बाद रविवार 7 जुलाई को तीनों विग्रह को सुशोभित रथ पर रख मंदिर की पांच बार परिक्रमा कराई जाती है। उसी रात्रि समीप के बेल्डीह तुलसी मंदिर में, जो मौसी बाड़ी है, वहां पहुंचाया जाता है। वापसी यात्रा 8 दिनों के बाद यानी 15 जुलाई सोमवार को होगी।
Read also:- Lord Shri Jagannath: महाप्रभु जगन्नाथ का महास्नान 22 को, फिर 15 दिन तक दर्शन रहेगा वर्जित