Home » जमीन से आयी आवाज ने बचाई महाराष्ट्र पुलिस के जवानों की जान, जानिए पूरा मामला

जमीन से आयी आवाज ने बचाई महाराष्ट्र पुलिस के जवानों की जान, जानिए पूरा मामला

by The Photon News Desk
Maharastra Police
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क/ Maharastra Police : देश के विभिन्न इलाकों में अब भी नक्सली सक्रिय हैं। वे अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर पुलिस बलों को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ऐसी ही घटना महाराष्ट्र से सामने आयी है। नक्सल प्रभावित इलाके गढ़चिरौली जिले में जवान गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान जमीन के अंदर से खटपट की आवाज आने लगी।

जब पुलिस ने इसकी जांच की तो, जमीन के अंदर प्रेशर कुकर के अंदर बम मिला, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। अगर आवाज पुलिस नहीं सुन पाते तो, बड़ी घटना जंगल में घट सकती थी। इसमें जवानों की जान भी जा सकती थी।

Maharastra Police को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची

इसे देख Maharastra Police ने पूरी जमीन के तलाशी ली। जमीन के अंदर रखे बम को निकाला। इसमें दो किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक शामिल था। इस संबंध में जानकारी देते गढ़चिरौली के एसपी ने बताया कि गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा के गोंडरी जंगल में नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची थी।

जंगल में विस्फोटक छिपकर रखे थे, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरे जंगल में तलाशी अभियान चलाया। Maharastra Police के अनुसार, जब उन्हें जमीन के अंदर कुछ होने की आवाज सुनाई दी, तो इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। तलाशी में प्रेशर कुकर में दो किलो विस्फोटक मिला। बम निरोधक दस्ते ने बम को नष्ट कर दिया।

सीआरपीएफ और पुलिस को चुनौती

बम मिलने के बाद गढ़चिरौली में पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है। पुलिस के अनुसार, एक समय महाराष्ट्र का यह इलाका नक्सलियों को गढ़ माना जाता था। अब यहां के जंगल के हर कोने में पुलिस और सीआरपीएफ की पैठ है। अधिकारियों की मानें, तो इस इलाके से नक्सली बिल्कुल ही खत्म हो गए हैं। लेकिन, बम मिलना पुलिस और सीआरपीएफ के लिए एक बड़ी चुनौती है, जिसे नक्सलियों ने दी है।

READ ALSO : बिहार : लखीसराय में भीषण हादसा, ट्रक और टेंपो की टक्कर में 9 लोगों की गई जान, 6 घायल

Related Articles