चाईबासा : जिला खनन विभाग की ओर से अवैध बालू और गिट्टी ले जा रहे चार ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गई है । शुक्रवार को जिला खनन विभाग को सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिकुरसाईं रोड से अवैध बालू और गिट्टी लेकर ट्रैक्टर शहर में बेचते हैं।
इसी जानकारी के आधार पर विभाग की ओर से टीम गठित कर मुफस्सिल थाना की पुलिस की मदद से तीन गिट्टी लदे ट्रैक्टर और एक बालू लदा ट्रैक्टर ज़ब्त किया गया जिसे लेकर मुफस्सिल थाना में रखा गया है।
जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने बताया कि एनजीटी ने नदी से बालू निकासी पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद कुछ माफिया किस्म के लोग नदी से बालू उठाकर किनारे रखते हैं। दो-तीन दिन बाद बालू पूरी तरह सूख जाने पर उन्हें ट्रैक्टर में लोड कर अवैध तरीके से शहर में पहुंचा कर ऊंचे दामों पर बेचकर मोटी कमाई की जाती है।
वहीं वर्तमान समय आसपास क्षेत्र में गिट्टी क्रेशर किसी को अनुमति नहीं दी गई है। इसके बावजूद अवैध रूप से कुछ लोग क्रशर चला कर गिट्टी की सप्लाई ऊंचे दामों पर कर रहे थे। इसकी भी शिकायत मिलने पर एक टीम गठित कर औचक छापामारी की गई।
जिसमें तीन ट्रैक्टर गिट्टी और एक ट्रैक्टर बालू लगा जप्त किया गया। मामले में ख़ान निरीक्षक सुनील कुमार के बयान पर प्राथमिक दर्ज कराई गई है। इसमें बताया गया कि जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के निर्देश पर अवैध बालू परिवहन को लेकर औचक धापेमारी की गई जिसमे 04 ट्रैक्टर जप्त किया गया।
सभी ट्रैक्टरों के चारों चालकों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम नरेश पान, मोहन सुण्डी, काण्डे देवगम व विजय देवगम है।
छापेमारी के दौरान खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा बताया गया कि NGT के आदेश पर संपूर्ण जिले मे बालू का खनन पर रोक है। बावजूद अगर किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध बालू खनन किया जायेगा तो उसपर कड़ी कारवाई की जायेगी।
READ ALSO : अल्युमिनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो मजदूरों को मौत
एनजीटी की रोक का फायदा उठा रहे माफिया
जब से एनजीटी ने बरसात को देखते हुए बालू निकासी पर रोक लगाया है, इसके बाद से शहर में दो हजार ट्रैक्टर वाला बालू 5 से 6 हजार में अवैध रूप से बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं। अवैध बालू के कारोबार में चाईबासा शहर समेत कुजू क्षेत्र के भी कुछ लोग लगे हुए हैं जो नदी से बालू निकालकर मोटी कमाई करते हैं। इसी प्रकार कुछ क्रशर मलिक अवैध रूप से चार हजार प्रति ट्रैक्टर वाले गिट्टी को 8 हजार प्रति ट्रैक्टर शहर में बेच रहे हैं।