नई दिल्ली: मानव शर्मा आत्महत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 40 दिन से फरार चल रही उसकी पत्नी निकिता और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले ने राजधानी में काफी चर्चा बटोरी थी और पीड़ित परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा था।
सुसाइड नोट में लगाए गए थे गंभीर आरोप
मानव शर्मा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी निकिता, ससुर और ससुराल पक्ष पर मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। उसने लिखा था कि शादी के बाद से ही उसे मानसिक रूप से तोड़ा जा रहा था और उसे मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।
एफआईआर के बाद से ही दोनों थे फरार
मानव शर्मा की मौत के बाद पुलिस ने निकिता और उसके पिता के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। लेकिन एफआईआर दर्ज होते ही दोनों आरोपी फरार हो गए थे, जिससे पुलिस के लिए यह मामला और जटिल हो गया था।
गुप्त सूचना से पुलिस को मिली सफलता
लगातार दबिश देने के बावजूद जब पुलिस को सफलता नहीं मिली, तो विशेष टीम गठित की गई। इसी दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली, जिससे पता चला कि आरोपी दिल्ली से बाहर छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक सुनियोजित ऑपरेशन चलाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में कई खुलासों की उम्मीद
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ से यह स्पष्ट होगा कि मानसिक प्रताड़ना का स्तर क्या था और क्या इस आत्महत्या के पीछे कोई और लोग भी जिम्मेदार हैं।
मानव शर्मा के परिवार ने जताई राहत
मानव के परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया है और उम्मीद जताई है कि अब उन्हें इंसाफ मिलेगा। परिवार का कहना है कि मानव बहुत ही शांत स्वभाव का था और वह कभी ऐसा कदम नहीं उठाता अगर उसे लगातार प्रताड़ित न किया जाता।

