Home » ⁩Jamshedpur News: मानगो में 3 नवंबर से नगर निगम करेगा जलापूर्ति प्लांट का संचालन, सुरक्षा कर्मियों की होगी तैनाती

⁩Jamshedpur News: मानगो में 3 नवंबर से नगर निगम करेगा जलापूर्ति प्लांट का संचालन, सुरक्षा कर्मियों की होगी तैनाती

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : मानगो जलापूर्ति प्लांट का संचालन अब मानगो नगर निगम के हाथ में होगा। 3 नवंबर को प्लांट के संचालन की प्रक्रिया का हस्तांतरण शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जलापूर्ति का संचालन करता था। अब इसे मानगो नगर निगम के सुपुर्द किया जा रहा है। जलापूर्ति के संचालन के लिए सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी।

उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ मानगो जलापूर्ति प्रणाली के स्थानांतरण को लेकर अहम मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि मानगो जलापूर्ति सिस्टम को चरणबद्ध तरीके से नगर निगम को हस्तांतरित किया जाएगा।

निर्धारित योजना के अनुसार प्रथम चरण में बालिगुमा वॉटर टावर और पृथ्वी उद्यान जलापूर्ति प्रणाली का हस्तांतरण सोमवार, 3 नवंबर को किया जाएगा। शेष हिस्से का स्थानांतरण बाद में चरणबद्ध तरीके से संपन्न होगा। उप नगर आयुक्त ने साफ कहा कि जलापूर्ति व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन और स्थायी रखरखाव के लिए यह प्रक्रिया जरूरी है।

मीटिंग के दौरान जलापूर्ति से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इंटेक वेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर की बाउंड्री वॉल निर्माण, रंग-रोगन एवं क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत का काम प्राथमिकता से कराने का फैसला लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इंटेक वेल में बालू जमा होने से जलापूर्ति प्रभावित हो रही थी। इसे तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी जोन में एक-एक सुरक्षाकर्मी की तैनाती भी कराई जाएगी।

मीटिंग के बाद उप नगर आयुक्त ने इंटेक वेल और इसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंदन कुमार, सहायक अभियंता अमित आनंद, मयंक शेखर मिश्रा, नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार, कनीय अभियंता राजू टुडू, जितेंद्र सोरेन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, सहायक अभियंता आरिफ अंसारी, कनीय अभियंता आशुतोष पाठक और रूपलाल शाह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment