RANCHI (JHARKHAND): आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर झारखंड में मतदान व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए एक अहम फैसला लिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने स्पष्ट किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब राज्य के किसी भी मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता ही सूचीबद्ध किए जाएंगे। इससे मतदाताओं को बेहतर सुविधा मिलेगी और भीड़भाड़ से बचा जा सकेगा। मौके पर मुख्यालय से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनिल कुमार सहित सभी जिलों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
बढ़ाई जाएगी मतदान केंद्रों की संख्या
इस दिशा में कदम उठाते हुए राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके लिए नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और उन पर कार्य संचालन के लिए नए बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और बीएलओ सुपरवाइजरों की नियुक्ति भी की जाएगी।
जिलों को दिया गया निर्देश
शनिवार को रवि कुमार ने निर्वाचन सदन से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त और उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने सभी जिलों को निर्देशित किया कि मतदाताओं को उनके नजदीकी मतदान केंद्र पर सूचीबद्ध किया जाए ताकि उन्हें मतदान के दिन किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र का नजरी नक्शा, गूगल अर्थ व्यू मैप और की-मैप तैयार किया जाए ताकि बूथों की भौगोलिक स्थिति स्पष्ट हो और योजना बेहतर तरीके से बनाई जा सके। यह कार्य आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से पहले संपन्न कर लिया जाए।
त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। सभी तैयारियां समय पर पूर्ण हों, इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी विशेष सतर्कता बरती जाए।