Home » Anant Singh : पूर्व विधायक अनंत सिंह को बड़ा झटका : एमपी एमएलए के विशेष कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज, जेल में ही कटेगी बाहुबली की रात

Anant Singh : पूर्व विधायक अनंत सिंह को बड़ा झटका : एमपी एमएलए के विशेष कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज, जेल में ही कटेगी बाहुबली की रात

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार के मोकामा गोली कांड में मुख्य आरोपी और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। 30 जनवरी, गुरुवार को अनंत सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग करते हुए कहा कि जब तक केस डायरी नहीं मिलती, तब तक जमानत नहीं दी जा सकती। इसके बाद बाहुबली नेता को फिलहाल जेल में ही रहना होगा।

बाहुबली का सरेंडर और कोर्ट की कार्रवाई, नौरंगा गोली कांड में शामिल थे पूर्व विधायक

बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अनंत सिंह ने 24 जनवरी को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अनंत सिंह पर मोकामा के नौरंगा गांव में हुए गोलीकांड में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में अपराधियों के बीच हुए गैंगवार में गोलियां चली थीं, लेकिन अनंत सिंह खुद इस दौरान बाल-बाल बच गए थे।

बिना केस डायरी देखे जज का जमानत से इनकार

जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान अनंत सिंह के वकील ने कोर्ट से जमानत की अपील की, लेकिन दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज ने पुलिस से केस डायरी की मांग की। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जब तक केस डायरी नहीं मिलती, जमानत पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। इस फैसले के बाद अनंत सिंह को अभी और समय तक बेऊर जेल में ही रहना होगा।

सोनू मोनू गैंग से हुई थी बाहुबली के समर्थकों की भिड़ंत

यह मामला 23 जनवरी का है, जब बाहुबली अनंत सिंह मोकामा के नौरंगा-जलालपुर गांव में पहुंचे थे। अनंत सिंह यहां कुछ फरियादियों की समस्याएं सुनने आए थे। उसी दौरान उनके समर्थकों और गैंगस्टर सोनू-मोनू गिरोह के बीच फायरिंग शुरू हो गई। दोनों ओर से करीब 60 राउंड गोलियां चलीं, लेकिन इस घटना में अनंत सिंह किसी तरह बाल-बाल बच गए थे।

इस गोलीबारी में अनंत सिंह के समर्थकों और गिरोह के बीच काफी संघर्ष हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद पुलिस ने सोनू और मोनू समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गईं हैं, जिनमें अनंत सिंह का नाम भी शामिल है।

अनंत सिंह का बयान

घटना के बाद अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, इसीलिए उन्होंने खुद को कानून के सामने प्रस्तुत किया। उनका कहना था कि वह हमेशा कानून का पालन करते हैं और उसी के तहत उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया।

केस डायरी आने के बाद कोर्ट की अगली सुनवाई

बाहुबली अनंत सिंह की जमानत याचिका पर आगे की सुनवाई पुलिस द्वारा केस डायरी पेश करने के बाद ही होगी। फिलहाल अनंत सिंह को अपनी जमानत याचिका के खारिज होने के बाद बेऊर जेल में ही रहना होगा। इस मामले में पुलिस की जांच अभी भी जारी है, और यह देखा जाएगा कि जमानत याचिका पर अगली सुनवाई में कौन से नए तथ्य सामने आते हैं। अनंत सिंह के समर्थक और विपक्षी दोनों ही इस मामले को लेकर तमाम दावे कर रहे हैं, जो बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकते हैं।

Read Also- Prayagraj Accident : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और रोडवेज बस की टक्कर, तीन की मौत, तीन घायल

Related Articles