Home » Murder: बालीगुमा में गैराज मिस्त्री की हत्या, धनबाद का था रहने वाला

Murder: बालीगुमा में गैराज मिस्त्री की हत्या, धनबाद का था रहने वाला

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में गैरेज में काम करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। जिसकी हत्या की गई है उसका नाम शाहिद कमर है। वह धनबाद का रहने वाला है। शाहिद कमर की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। शाहिद कमर का शव कंबल में लिपटा हुआ मिला है। उसके शरीर पर कई जगह घाव हैं। शव पूरी तरह से खून में लथपथ था। घटना की जानकारी मिलने पर एमजीएम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि गैराज मिस्त्री की पीट पीट कर हत्या की गई है। उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं। गैराज मिस्त्री की लाश बालीगुमा में रीवा होटल के पास मिली है। अब तक की जांच में पता चला है कि गैराज मिस्त्री शाहिद कमर के सर पर भी किसी राड जैसी वस्तु से हमला किया गया है। शाहिद कमर गाड़ी ठीक करने का काम किया करता था। जांच में जुटी पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद ली है। खोजी कुत्ते भी ले गए हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Read also Draupadi Murmu Ranchi visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 15 फरवरी को रांची में

Related Articles