Home » Ganga Kinnar Murder: किन्नरों ने बंद कराया नंदगंज बाजार, पुलिस ने मांगा दो हफ्तों का समय

Ganga Kinnar Murder: किन्नरों ने बंद कराया नंदगंज बाजार, पुलिस ने मांगा दो हफ्तों का समय

नंदगंज थाने में सभी किन्नरों के साथ महामंडलेश्‍वर टीना मां ने सीओ सिटी तथा अन्‍य पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता किया। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा।

by Anurag Ranjan
गंगा किन्नर की हत्या के विरोध में किन्नरों ने नंदगंज बाजार बंद कराया
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गाजीपुर : गंगा किन्नर के हत्या के विरोध में सोमवार सुबह किन्नरों ने नंदगंज बाजार को बंद कराया। 11 बजे के करीब सभी किन्नर जुलूस निकाल कर बाईपास पर हाईवे जाम करने के लिए प्रस्थान कर गए। उनके पीछे बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी थे। कुछ समय तक हाईवे जाम की स्थिति बनी रही।

रविवार को दिनदहाड़े हुई थी हत्या

कुछ ही समय के बाद किन्नरों के महामंडलेश्‍वर कौशल्‍यानंद गिरी उर्फ टीना मां पहुंची और उन्होंने हाईवे से जाम हटवा कर थाने चलने के लिए किन्‍नरों से कहा। सभी किन्नर व आम जनता उनके पीछे पीछे थाने तक पहुंची। गौरतलब है कि रविवार को बरहपुर निवासी हर्ष उर्फ गंगा किन्नर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने मांगा दो हफ्तों का समय

नंदगंज थाने में सभी किन्नरों के साथ महामंडलेश्‍वर टीना मां ने सीओ सिटी तथा अन्‍य पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता किया। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा। जिसपर किन्‍नर समाज ने सहमति जताई। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। पूरे बाजार में पुलिस सुरक्षा में लगी रही। बाजार में पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा।

Related Articles