Home » Naga Chaitanya and Shobhita Dhulipala Wedding :तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शाही जश्न, देखें गेस्ट लिस्ट…

Naga Chaitanya and Shobhita Dhulipala Wedding :तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शाही जश्न, देखें गेस्ट लिस्ट…

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद : तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला बुधवार को को शादी के बंधन में बंध रहे हैं। यह भव्य और पारंपरिक शादी समारोह हैदराबाद के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा स्टूडियोज में हो रही है। इसमें लगभग आठ घंटे तक रस्में और परंपराएं निभाई जाएंगी, जो तेलुगु संस्कृति और परंपरा के अनुसार होंगी। इस खास अवसर पर परिवार, सगे-संबंधी और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग भी शामिल हो रहे हैं।

सगाई से रिश्ते की शुरुआत

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई विगत अगस्त महीने में हुई थी। यह सगाई पूरी तरह से निजी थी, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। सगाई के बाद दोनों के रिश्ते में और नजदीकी आई और अब वे एक साथ अपने जीवन के इस नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं।

क्या कहते हैं नागा चैतन्य?

नागा चैतन्य ने अपनी शादी को लेकर विचार साझा करते हुए कहा कि शोभिता उनके जीवन में एक नई खुशी और सुकून लेकर आई हैं। वह इस नये सफर को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया था। अब वह शोभिता के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

शादी के समारोह की विशेषताएं

नागा और शोभिता की शादी पूरी तरह पारंपरिक तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों के अनुसार हो रही है। इस भव्य विवाह समारोह में परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों साथ ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं। विवाह समारोह में तेलुगु संस्कृति को दर्शाते हुए खास तैयारी की गई हैं। फैंस भी इस शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

समारोह और फैन्स की खुशी

नागा चैतन्य और शोभिता की शादी न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन में एक नई शुरुआत है, बल्कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक खास अवसर है। फैंस और मीडिया इस शादी को लेकर बेहद खुश हैं। वे इस कपल को एक नई जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Read Also- Mahakumbh 2025 Update : महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालुओं को आमंत्रण, कल से मंत्रियों को दी गयी राज्यों के दौरे की जिम्मेवारी, जानें और क्या है योगी सरकार की तैयारी

Related Articles