Dhanbad : जवाहर नवोदय विद्यालय बेनगोरिया में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में नामांकन के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने का मामला सामने आया है। उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर गठित जांच टीम ने मामले की जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
रिपोर्ट के आधार पर 16 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के विरुद्ध प्रभारी प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय बेनगोरिया की ओर से निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि सभी आरोपी टुंडी, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, बलियापुर और धनबाद अंचल के रहने वाले हैं।
प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसे किसी भी फर्जीवाड़े पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और स्कूलों में पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।

