Home » Jamshedpur News: कृषि विभाग जिले में मादक पदार्थों की खेती करेगा चिन्हित, तैयार हुआ कार्रवाई का खाका

Jamshedpur News: कृषि विभाग जिले में मादक पदार्थों की खेती करेगा चिन्हित, तैयार हुआ कार्रवाई का खाका

जमशेदपुर में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशीले पदार्थों के नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रणनीति तैयार की।इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की गई। जनवरी से अप्रैल 2025 तक जिले में कुल 13 मामले दर्ज हुए, जिनमें 36 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई और भारी मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर, कफ सीरफ तथा डोडा बरामद किए गए। रेलवे डीएसपी ने बताया कि इस अवधि में 87 किलो गांजा जब्त किया गया। उत्पाद विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में 769 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 73 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। साथ ही 18,364 लीटर चुलाई शराब, 3.45 लाख किग्रा जावा महुआ और 4,001 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।बैठक में स्कूलों और युवाओं के बीच बढ़ते नशे के प्रभाव को देखते हुए, थाना स्तर पर निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ कार्यशालाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

इन कार्यशालाओं में डालसा के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। साथ ही स्कूलों में प्रहरी क्लबों की नियमित बैठकें आयोजित कर बच्चों में नशा विरोधी जागरूकता फैलाने पर बल दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि जिले की सभी दवा दुकानों में उपलब्ध नशीली दवाओं के स्टॉक और बिक्री की मासिक रिपोर्ट ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा प्रस्तुत की जाए। साथ ही प्रतिबंधित दवाओं की सूची दुकानों में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने को कहा गया।जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे बीटीएम के माध्यम से संभावित मादक खेती वाले क्षेत्रों की पहचान कर रिपोर्ट दें।

वहीं, अंतरराज्यीय व अंतरजिला मार्गों पर तस्करी रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाने की आवश्यकता बताई गई।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नशे के शिकार लोगों की काउंसलिंग और पुनर्वास के लिए विशेष केंद्रों की सहायता ली जाएगी। इन्हें स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि वे सामान्य जीवन में लौट सकें।जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें ड्रग्स की अवैध बिक्री, सेवन या परिवहन की जानकारी हो तो वे टोल फ्री नंबर 112 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर सूचना दें।

बैठक में डीसीएलआर गौतम कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, तीनों नगर निकायों के सहायक नगर आयुक्त तथा ड्रग और फूड इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read also – Jamshedpur News : पोटका में इस साल होगी 36 सड़कों की मरम्मत, विधायक ने किया दो योजनाओं का शिलान्यास

Related Articles