Home » नौ वर्ष तक के बच्चों को शैक्षणिक स्तर पर मजबूत करेगी नई शिक्षा नीति : डीसी

नौ वर्ष तक के बच्चों को शैक्षणिक स्तर पर मजबूत करेगी नई शिक्षा नीति : डीसी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जी 20 अंतर्गत 15 मई से 15 जून तक की अवधि को फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी थीम के रूप में चयनित किया गया है। इस दौरान फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी थीम के तहत देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में टाउन हॉल में निपुण भारत मिशन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया। जिसके उपरांत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में डीसी माधवी मिश्रा ने नई शिक्षा नीति 2020 के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी। साथ ही कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी में एक है निपुण भारत मिशन (नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमैरेसी) जिसके तहत कक्षा 3 अथवा 9 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए एक ऐसे वातावरण का निर्माण किया जाना है जिसमें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को पर्याप्त रूप से सशक्त किया जा सके।

मौके पर उपायुक्त ने निपुण भारत मिशन के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों को कार्यशाला के दौरान बताई जाने वाली बातों को ध्यान पूर्वक सुनने एवं किसी भी प्रकार की दुविधा को कार्यशाला में ही दूर करते हुए जमीनी स्तर पर बच्चों के विकास की दिशा में कार्य करने की अपील की।

कार्यशाला में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करने के क्रम में उपायुक्त ने निपुण भारत मिशन को रामगढ़ जिले में सफल बनाने के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा स्टाल पर लगाए गए प्रदर्शनी की सराहना भी की। निपुण भारत मिशन के तहत आगे कार्य कर रामगढ़ जिले में कक्षा 3 तक के बच्चों अथवा 9 वर्ष तक के बच्चों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को पर्याप्त रूप से सशक्त करने में अपना योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles