Home » splendor का नया रूप, 75 हजार कीमत में 80 का माइलेज, अभी उठायें ऑफर का लाभ

splendor का नया रूप, 75 हजार कीमत में 80 का माइलेज, अभी उठायें ऑफर का लाभ

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक डेस्क : पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से सभी परेशान हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख कर रहे हैं। इसलिए ऑटो मोबाइल कंपनियां ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियां बाजार में लॉन्च कर रही है। आज हम आपको Hero की न्यू जेनरेशन बाइक की बारे में बतायेंगे। अपने कम माइलेज और स्टाइल के लिए मशहूर हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के बारे में जानेंगे। अलॉय व्हील के साथ Hero splendor+ i3s आ रही है। बाइक की शुरुआती कीमत 75811 हजार रुपये है। अभी त्योहारी सीजन को लेकर ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Hero splendor+ i3s आठ कलर में है मौजूद

Hero splendor+ i3s में 97.2 cc का पावरफुल इंजन लगा हुआ है। 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क यह इंजन सड़क पर पैदा करता है। यह आठ कलर में मौजूद है। इसका वजन लगभग 112 केजी है। इसके साथ Hero splendor+ i3s में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। Hero splendor+ i3s एक हाई स्पीड बाइक है।

लंबे रूट में इंजन नहीं होता है गर्म

Hero की Hero splendor+ i3s में एयरकूल्ड इंजन है। जिसके कारण लंबे रूट में यह इंजन गर्म नहीं होता है। बाइक की सिंगस सीट इसे आरामदायक बनाती है। Hero की Hero splendor+ i3s किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ऑप्शन में मौजूद है। Hero की Hero splendor+ i3s में सिंगल पीस हैंडल बार है, जो इस बाइक को डैशिंग लुक्स वाला बनाता है। ब्लैक विड एसेंट कलर में बाइक की काफी डिमांड है।

4 स्पीड ट्रांसमिशन मिलती है बाइक

Hero की Hero splendor+ i3s बाइक में सिंगल सिलेंडर मौजूद है, जो इस हाई स्पीड बाइक बनाती है। बाइक 87 kmph की टॉप स्पीड से सड़क पर दौड़ सकती है। बाइक की सीट हाट 785 mm की है। Hero की Hero splendor+ i3s बाइक को चलाना आसान है। बाइक में 9.8 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मौजूद है, जिसके कारण जल्दी-जल्दी और बार-बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं इस बाइक में नहीं होती है। 4 स्पीड ट्रांसमिशन Hero splendor+ i3s बाइक मिलेगा।

Honda SP 125 को देती है टक्कर

Hero की Hero splendor+ i3s बाइक बाजार में Honda SP 125 बाइक को टक्कर दे रही है। होंडा की यह बाइक तीन वेरिएंट और सात कलर में है। Honda SP 125 बाइक का मूल्य 86,752 हजार रुपये है। Honda SP 125 में 124cc BS6 इंजन है। Honda SP 125 बाइक 10.72 bhp की पावर जेनरेट करती है। 10.9 Nm का टॉर्क बाइक में मौजूद है। आगे और पीछे दोनों में सेफ्टी के लिए बाइक के ड्रम ब्रेक मौजूद है। 11.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक Honda SP 125 में है।

READ ALSO : Royal Enfield Meteor 350 Aurora: नया वेरिएंट लॉन्च , फेस्टिव सीजन में बाइक लवर्स को तोहफा

Related Articles