Jamshedpur News : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत आत्मा योजना के अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड के गुरमा गांव, बड़ा बांकी पंचायत में किसानों के बीच अरहर बीज मिनिकिट का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को 100 प्रतिशत अनुदान पर बीज किट प्रदान किए गए। हर मिनिकिट में 4 किलोग्राम अरहर बीज शामिल है। आज 55 किसानों को बीज किट वितरित किए गए, जबकि पूरे प्रखंड में कुल 130 किट का वितरण किया जाना है। शेष किसानों को शीघ्र ही मिनिकिट उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस दौरान पंचायत के मुखिया राकेश मुर्मू, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रबीर कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक लक्ष्मी सोरेन सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ ने बताया कि पूरे जमशेदपुर जिला के 11 प्रखंडों में कुल 2250 मिनिकिट का वितरण किया जाना है और सभी प्रखंडों को इसका लक्ष्य सौंपा जा चुका है। बीज वितरण का उद्देश्य किसानों को खाद्य सुरक्षा, पोषण सुधार, और दलहनी फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और क्षेत्रीय कृषि उत्पादन में वृद्धि हो। इस पहल से न केवल किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध हो रहा है, बल्कि स्थानीय कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।