लोहरदगा : भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के सहयोगी और रविंद्र गंझू के पैसे को अलग-अलग व्यवसाय में लगाने के आरोपित को एनआईए की टीम ने गुरुवार को कुडू बाजार से धर दबोचा है। एनआईए की टीम आरोपित को अपने साथ रांची ले गई है। जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है।
हालांकि इस बारे में कोई भी कुछ नहीं कह रहा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के रडार पर पिछले छह माह से चल रहे कुडू थाना क्षेत्र के विश्रामगढ़ गांव निवासी राजू ब्रिक्स के संचालक राजू कुमार को गुरुवार देर शाम कुडू बाजार से राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करते हुए आरोपित को लेकर रांची ले गई है।
रांची मुख्यालय में आरोपित से पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि माओवादी कमांडर व 15 लाख के इनामी नक्सली रविंद्र गंझू के साथ बातचीत करने व टेरर फंडिंग मामले में पिछले छह माह से एनआईए के रडार पर राजू बिक्स का संचालक राजू कुमार चल रहा था पिछले छह माह पूर्व विश्रामगढ़ में छापेमारी करते हुए राजू कुमार को सम्मन भेजा था। उस समय ईंट भट्ठा से पिस्टल, बैंक पासबुक और जमीन के कागजात बरामद किए गए थे।
राजू कुमार के छह ठिकानों पर छापेमारी करते हुए एक अवैध हथियार बरामद किया गया था। इस मामले में ईट भट्ठा के मुंशी को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद राजू कुमार को सम्मन करते हुए पूछताछ के लिए एनआईए ने रांची बुलाया था, लेकिन राजू लगातार एनआईए से बचते हुए फरार चल रहा।
गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सूचना मिली कि राजू कुमार कुडू बाजार में घूम रहा है। इसके बाद एनआईए की टीम सिविल ड्रेस में कुडू पहुंची और राजू को गिरफ्तार करते हुए रांची ले गई।