Home » Santosh Thapa : देश छोड़ कर भाग रहा था कुख्यात संतोष, पुलिस ने हथकड़ी पहना कर सड़क पर घुमाया

Santosh Thapa : देश छोड़ कर भाग रहा था कुख्यात संतोष, पुलिस ने हथकड़ी पहना कर सड़क पर घुमाया

by Rakesh Pandey
Notorious criminal Santosh Thapa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Notorious criminal Santosh Thapa :  सरायकेला-खरसावां जिले के कुख्यात अपराधी संतोष थापा को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। यह जानकारी एसपी मुकेश लुणायत ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में एक हत्या के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी।

]संतोष के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी निर्गत था। इससे पूर्व पुलिस ने संतोष को हथकड़ी लगाकार आदित्यपुर की सड़को पर पैदल घुमाया। हालांकि पुलिस का कहना है कि गाड़ी खराब होने की वजह से उसे सड़क पर पैदल घुमाया गया। एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पुलिस ने उसे दो अगस्त को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयपोर्ट से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। संतोष थापा से पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

Notorious criminal Santosh Thapa : दिल्ली से गाजियाबाद और फिर देश छोड़ नेपाल जाने वाला था संतोष

एसपी ने बताया कि संतोष दिल्ली से गाजियाबाद और फिर नेपाल के काठमांडू भागने की तैयारी में था। वह गिरोह के सदस्य सुभाष की इलाज के लिए रुपये जमा कर रहा था। उसे सुभाष के इलाज के लिए तीन लाख रुपये की जरूरत थी। बीते दिनों पुलिस ने आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान के पास से गुड्डू पांडेय को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। गुड्डू ने भी सुभाष के इलाज के लिए संतोष को 30 हजार रुपये की मदद की थी।

Notorious criminal Santosh Thapa : फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब गुड्डू पांडेय को गिरफ्तार किया, तो उससे पूछताछ में संतोष के बारे में जानकारी मिली। पुलिस को एक नंबर मिला, जो संतोष का था या नहीं, इसे लेकर संशय था। इसके बाद पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया। उस नंबर का लोकेशन बागडोगरा एयरपोर्ट में दिखा। नंबर कई बार बंद और चालू हो रहा था।

पुलिस यहां भी अंधेरे में तीर मार रही थी। हालांकि संतोष के लिए पुलिस को एक ही लीड मिली थी, जिसे पुलिस गंवाना नहीं चाहती थी। बागडोगरा एयरपोर्ट से जितनी भी फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी, उस पर पुलिस ने नजर रखी। एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ से मदद मांगी। दोपहर 3.30 बजे के बाद नंबर बंद हुआ, जो शाम को चालू हुआ। तब उसका लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट आया। इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read Also-Santosh Thapa : संतोष थापा को लेकर आदित्यपुर पहुंची पुलिस, पूछताछ जारी

Related Articles