नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर राकेश कादियान उर्फ पंपू (39), निवासी सिवाह, पानीपत, हरियाणा को रोहिणी, दिल्ली से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से एक अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। राकेश मुरथल, सोनीपत के वीर ढाबा हत्याकांड में वांछित था, जिसमें दीपक उर्फ भंजा की हत्या हुई थी।
उस पर सोनीपत पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि स्पेशल सेल/एनआर की टीम, इंस्पेक्टर मंदीप और जयबीर के नेतृत्व में, एसीपी राहुल कुमार सिंह की निगरानी में कार्यरत थी। गुप्त सूचना मिली कि राकेश दिल्ली में गैंग को पुनर्जनन की कोशिश कर रहा है। 22 जून को सूचना मिली कि वह अवैध हथियारों के साथ रोहिणी में होगा।
टीम ने ब्रेजा कार में सवार राकेश को पकड़ लिया और उसके कब्जे से हथियार व कार बरामद की। मामले में प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।आरोपी राकेश का अपराध की दुनिया में लंबा इतिहास है। 2010 में अपने चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए उसने श्रवण पर हमला किया।
2014 में साले विनोद की हत्या का बदला लेने के लिए उसने दीपक उर्फ भंजा के कई समर्थकों की हत्या की। 2017 में पानीपत कोर्ट में उस पर हमला हुआ, जिसमें उसे चार गोलियां लगीं, लेकिन वह बच गया। 2023 में दिल्ली में गैंग स्थापित करने की कोशिश नाकाम हुई। 2024 में पैरोल पर रिहा होने के बाद, फरवरी 2025 में उसने मुरथल में दीपक की हत्या की।