Home » Chaibasa News : प्रतिभाओं को मिला सम्मान, समारोह में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा

Chaibasa News : प्रतिभाओं को मिला सम्मान, समारोह में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा

Jharkhand News : इंटरमीडिएट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले अंकित साह को मिला लैपटॉप, मुख्य अतिथि मधु कोड़ा ने सभी छात्रों को दी बधाई।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी इंटर कॉलेज में शनिवारको प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा बतौर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील नोवामुंडी के महाप्रबंधक अतीन चटर्जी शामिल हुए। समारोह में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया और मंच से पूरे सिंहभूम क्षेत्र के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

शिक्षा ही समाज की असली शक्ति: मधु कोड़ा

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मधु कोड़ा ने कहा कि शिक्षा ही किसी समाज की असली शक्ति है। पश्चिमी सिंहभूम के छात्रों में अपार क्षमता है बस जरूरत है उन्हें अवसर देने की। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज, आईटीआई और कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना में मेरा संकल्प यही था कि हमारे ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र के बच्चे भी उच्च शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के पक्षधर रहे हैं।

राज्यस्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले होंगे सम्मानित

इंटर साइंस में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंकित साह को पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा पहले से की गई घोषणा के तहत लैपटॉप प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जो छात्र विश्वविद्यालय या राज्य स्तर पर टॉप करेगा, उसे लैपटॉप या अन्य प्रेरणादायक पुरस्कार दिए जाएंगे।

रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन

कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे हो संथाली, संबलपुरी, झारखंडी और साउथ इंडियन नृत्य हुए, जिनमें छात्रों की प्रतिभा देखने योग्य थी। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अन्त में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल

टाटा स्टील नोवामुंडी के महाप्रबंधक अतीन चटर्जी, GB फाउंडर सदस्य नेसार अहमद, बालाजी इंडस्ट्रीज़ महाप्रबंधक सुरेश कुमार ड्रोलिया एवं सभी स्कूल के प्राध्यापक, शिक्षक और प्रशासनिक पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन योजनाबद्ध और गरिमामय वातावरण में हुआ।

Read Also- Chaibasa News : चक्रधरपुर झामुमो नगर अध्यक्ष मुन्ना खान का निधन, राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर

Related Articles

Leave a Comment