Home » ‘अब भाजपा का सफाया होगा..’, दिल्ली से पटना पहुंचते ही बीजेपी पर भड़के लालू

‘अब भाजपा का सफाया होगा..’, दिल्ली से पटना पहुंचते ही बीजेपी पर भड़के लालू

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद  शुक्रवार की शाम दिल्ली से पटना लौट आए। स्वास्थ्य जांच के लिए लालू प्रसाद बीते बुधवार को दिल्ली गए थे। स्वास्थ्य जांच कराने के बाद पटना आते ही लालू ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि अब देश से भाजपा का सफाया होगा।

दिल्ली जाने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश से की थी मुलाकात

दरअसल, बीते बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली रवाना हुए थे। लालू के दिल्ली जाने से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे थे और लालू प्रसाद से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। दिल्ली से पटना पहुंचने पर लालू ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब भाजपा का सफाया तय है।

 

READ ALSO : भाजपा नेता अभय सिंह की जमानत नामंजूर, निर्भय व दिलीप सिंह की गिरफ्तारी पर रोक हटी

लालू प्रसाद यादव बने शेफ, राहुल को खिलाया था बिहारी मटन

इससे पहले मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी ने दिल्ली में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने राहुल गांधी का गर्मजोशी के साथ गले लगाकर स्वागत किया था। सियासी बातचीत के बाद राहुल ने बिहार के खास चंपारण मटन का भी लुत्फ उठाया था।

राहुल के लिए खुद लालू प्रसाद ने बिहारी स्टाइल में मटन बनाकर खिलाया था और राहुल को चंपारण मटन की रेसपी भी बताई थी।

Related Articles