Home » तारापीठ और बासुकीनाथ के साथ अब बाबा बैद्यनाथ के दरबार तक ले जाएगी ट्रेन

तारापीठ और बासुकीनाथ के साथ अब बाबा बैद्यनाथ के दरबार तक ले जाएगी ट्रेन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : एक अक्टूबर से लागू होनेवाले नए टाइम टेबल में देवघर की झोली में नई ट्रेन आ जाएगी। रेलवे ने हावड़ा से दुमका तक चलने वाली मयूराक्षी एक्सप्रेस का विस्तार देवघर तक कर दिया है। एक अक्टूबर को हावड़ा से देवघर और दो अक्टूबर से देवघर से हावड़ा के लिए ट्रेन चलेगी। देवघर तक इस ट्रेन के विस्तार से अब बंगाल के तारापीठ और झारखंड के बासुकीनाथ के साथ विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ के दरबार तक पहुंचने के लिए नई ट्रेन मिल जाएगी।

49 मिनट पहले पहुंचाएगी दुमका, 29 मिनट लेट खुलेगी

देवघर तक विस्तार के साथ ही ट्रेन के टाइम टेबल में भी संशोधन किया गया है। अभी शाम 4:25 पर हावड़ा से खुल कर रात 12:10 पर दुमका पहुंचती है। एक अक्टूबर से रात 11:21 पर दुमका पहुंच जाएगी। रामपुरहाट भी 10 मिनट पहले पहुंचाएगी। वापसी में अभी दुमका से अलसुबह 3:45 पर चलने वाली ट्रेन दो अक्टूबर से अलसुबह 4:14 पर खुलेगी।

केवल 10 दिन पहले तक टिकट बुकिंग

मयूराक्षी एक्सप्रेस में जनरल टिकट के साथ सेकेंड सीटिंग की बुकिंग भी करा सकते हैं। पर दूसरी इंटरसिटी एक्सप्रेस की तुलना में इस ट्रेन के लिए केवल 10 दिन पहले तक का ही अग्रिम टिकट बुक हो सकेगा।

तारापीठ से वापसी में धनबाद के यात्रियों के लिए कनेक्टिंग ट्रेन है मयूराक्षी

धनबाद और आसपास से बड़ी संख्या में लोग मां तारा के दरबार तारापीठ जाते हैं। यहां के यात्रियों के लिए वापसी में मयूराक्षी एक्सप्रेस कनेक्टिंग ट्रेन है। सुबह मयूराक्षी से रामपुरहाट से अंडाल पहुंच कर हावड़ा से धनबाद आनेवाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से यहां पहुंचते हैं।

टाइम टेबल

13045 हावड़ा-देवघर मयूराक्षी एक्सप्रेस

हावड़ा – शाम 4:25
रामपुरहाट – रात 10:05
दुमका – रात 11:21
बासुकीनाथ – रात 11:46
घोरमारा – रात 12:06
देवघर – रात 12:30

READ ALSO :  जदयू से नीतीश कुमार के करीबी रणवीर का इस्तीफा, पार्टी से साइडलाइन करना बना कारण

13046 देवघर -हावड़ा मयूरक्षी एक्सप्रेस

देवघर – अलसुबह 3:15
घोरमारा – अलसुबह 3:29
बासुकीनाथ – अलसुबह 3:49
दुमका – अलसुबह 4:14
रामपुरहाट – सुबह 5:25
हावड़ा – दिन 11:35

Related Articles