भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज बढ़ाने की घोषणा की है। राज्य में कार्यरत पत्रकारों को गोपबंधु संबदिका स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्वास्थ्य बीमा के तहत मुफ्त इलाज की सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गयी है। इससे राज्य के 8,717 पत्रकारों और उनके परिवारों को लाभ होगा।
पहले राज्य सरकार की ओर से दो लाख तक बीमा कवर किया जाता था। प्रेस क्लब व अन्य संस्थाओं की ओर से काफी समय से इसे बढ़ाने की मांग हो रही थी। जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है। सरकार की इस पहल का राज्य के पत्रकारों ने स्वागत किया है और इसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी है।
ओडिशा सरकार की इस पहल के बाद अब झारखंड में भी पत्रकारों के बीमा को लेकर आवाज उठने लगी है। पत्रकारों की योजनाओं की फाइल ठंडे बस्ते में डाले जाने का पत्रकारों ने विरोध किया है।
उन्होंने झारखंड सरकार से मांग की है कि जल्द से इस दिशा में कदम उठाई जाये, ताकि गंभीर बीमारी की स्थिति में पत्रकार बेहतर अस्पतालों में अपना इलाज करा सके। पत्रकारों की बीमा के संबंध में सरकार की ओर से पहल की गयी है, पर इसे लागू नहीं होने से पत्रकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

