जमशेदपुर : झारखंड के अधिकतर जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी व चल रही लू को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 14 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसे लेकर शिक्षा सचिव के रवि कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमे कहा गया है कि राज्य में पड़ रही अधिक गर्मी और लू को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसका आदेश शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने 11 जून को जारी कर दिया। जारी आदेश के तहत राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय 12 जून से बंद रहेंगे। फिलहाल स्कूल 14 जून तक के लिए बंद किए गये हैं। सचिव ने कहा है कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए सूचित किया जायेगा। विदित हो कि जमशेदपुर में सरकारी स्कूल पहले से संचालित हो रहे हैं जबकि निजी स्कूल सोमवार से खुल रहे थे। लेकिन इस आदेश के बाद आप सभी स्कूल 14 जून के बाद खुलेंगे।
शिक्षा सचिव का फरमान 12 से 14 जून तक बंद रहेंगे सभी सरकारी व निजी स्कूल
written by Rakesh Pandey
115
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी

