RANCHI (JHARKHAND): बरियातू स्थित शीतल रेस्टोरेंट में रविवार को नेशनल एनेस्थिसिया एंड आपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड सहित विभिन्न निजी, कॉरपोरेट व सरकारी अस्पतालों के ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट और एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ न्यूरो ट्रामा सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह राज्य के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. संजय कुमार, ऑल इंडिया एनेस्थीसिया एंड ओटी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के पूर्वी जोन सचिव संजय कुमार ने केक काटकर किया। डॉ संजय कुमार ने बताया कि आज ओटी और एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट की भूमिका बढ़ रही है। ऐसे में वे स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ बन चुके है। उनके बिना हॉस्पिटलों के संचालन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
सरकार से नीति बनाने की मांग
इस अवसर पर रांची के सेवानिवृत्त ओटी असिस्टेंट श्यामनंदन भोंसले को उनके दीर्घकालिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। ऑल इंडिया एनेस्थीसिया एंड ओटी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के झारखंड राज्य सचिव सह रिम्स अराजपत्रित कर्मचारी संघ के महासचिव डॉ. धीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार को डिसेंट स्किल और डिसेंट पेमेंट के सिद्धांतों पर आधारित एक संगठित नीति तैयार करनी चाहिए। जिससे एलाइड हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स को उचित मान्यता और सुविधाएं मिल सकें। कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में दिलीप मुर्मू, श्रीमोती, अर्पिता, इस्तियाक अहमद, सावन कुमार, शशि भूषण, सौरव कुमार और राजन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।