Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले में हैदरनगर मुख्य बाजार स्थित न्यू प्रगति ज्वेलर्स एवं बर्तन स्टोर में बुधवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। देर रात लगी आग की सूचना सुबह करीब 7 बजे दुकान मालिक को मिली। तब तक दुकान धू-धू कर जलती रही। अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है। जानकारी के अनुसार सुबह दुकान खोलेने पर आग अचानक तेज लपटों के साथ गोले की तरह फैलने लगी, लेकिन मौके पर उपस्थित लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। सुबह करीब 9 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
10 लाख का नुकसान : दुकानदार
इस अग्निकांड में दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवर समेत बर्तन जलकर खाक हो गए। दुकानदार चिंटू सोनी के अनुसार इस घटना में लगभग 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी घटना की सूचना दे दी गई है। आग बुझाने में स्थानीय लोगों की तत्परता अहम रही।

