Palamu : झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। गुप्त सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने मनातू के केदल गांव स्थित टोला फुलापाखा में संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए लगभग पांच एकड़ में फैली अवैध अफीम की फसल को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
अभियान के दौरान टीम ने घटनास्थल से एक सेक्शन पाइप, 125 मीटर बिजली का तार और एक डिलीवरी पाइप बरामद किया, जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया। अवैध खेती में शामिल लोगों की पहचान के लिए सत्यापन कार्य जारी है। अधिकारियों के अनुसार दोषियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त अभियान में मनातू वनपाल प्रभारी राजेश गुप्ता, वनकर्मी अमरेश कुमार, रंजीत कुमार, मनातू थाना पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे। फिलहाल मामले में अग्रतर कार्रवाई जारी है।
Read Also: Palamu GST Raid : पलामू में कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी का छापा

