Home » Palamu Doda Musi Smuggling Bust : पलामू में डोडा मुसी तस्करी का बड़ा भंडाफोड़, एक क्विंटल से अधिक अफीम पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Palamu Doda Musi Smuggling Bust : पलामू में डोडा मुसी तस्करी का बड़ा भंडाफोड़, एक क्विंटल से अधिक अफीम पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

by Anand Mishra
Palamu Doda Musi Smuggling Bust
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Medininagar/Palamu (Jharkhand) : झारखंड की पलामू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा मुसी (सूखा अफीम पोस्त) की तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। सदर थाना पुलिस ने सोमवार को एनएच-39 पर वाहन जांच के दौरान उत्तर प्रदेश पंजीकृत एक सफेद एर्टिगा कार से 1 क्विंटल 1 किलो 870 ग्राम डोडा मुसी बरामद करते हुए कार सवार दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

प्लास्टिक के चार बड़े बोरों में पैक था डोडा मुसी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी रोड से पड़वा की ओर यूपी नंबर की एर्टिगा (UP-25DY0589) से भारी मात्रा में डोडा मुसी की तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी के निर्देश पर डीएसपी (परिवीक्षण) राजीव रंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने सिंगरा कला स्थित घर आंगन ढाबा के पास घेराबंदी कर रखी थी। दोपहर करीब 12:50 बजे डालटनगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही उक्त एर्टिगा को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। चालक ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने वाहन को घेराबंदी कर रोक लिया। तलाशी में कार के अंदर चार बड़े प्लास्टिक बोरों में पैक 101.870 किलोग्राम डोडा मुसी बरामद हुई।

डोडा मुसी यूपी के बरेली ले जा रहे थे तस्कर

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी मोहम्मद चांद (23 वर्ष) पुत्र मोहम्मद हनीफ और जीशान (30 वर्ष) पुत्र अली अहमद के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे छत्तीसगढ़ के चक गांव से डोडा मुसी खरीदकर बरेली ले जा रहे थे, जहां इसे ऊंचे दामों पर बेचा जाना था। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त एर्टिगा कार को भी जब्त किया है। सदर थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

गिरोह के अन्य सदस्यों तक जल्द पहुंचने का पुलिस का दावा

पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को मेदिनीनगर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने इस कार्रवाई के लिए डीएसपी राजीव रंजन एवं सदर थाना की पूरी टीम की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि डोडा मुसी की अंतरराज्यीय तस्करी करने वाले गिरोह पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जल्द ही इसके अन्य सदस्यों तक पहुंच बनाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment