रविवार रात करीब 9:30 बजे भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में एक शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गाड़ी पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। मामूली कहासुनी जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई और देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं।
गोलीबारी में दो की मौत, पांच घायल
पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की इस घटना में सात लोगों को गोलियां लगीं। इनमें लवकुश नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल नामक एक अन्य युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य पांच घायलों को आरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मौके पर मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसपी ने गठित की जांच टीम
भोजपुर के एसपी श्री राज ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक हफ्ते के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच की दिशा तय की जाएगी।
तेजस्वी यादव का सरकार पर वार
इस घटना पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भोजपुर में भीषण खूनी संग्राम! 7 लोगों को मारी गोली – 2 युवकों की मौत, 5 घायल। बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है।’
तेजस्वी ने आगे लिखा कि राज्य सरकार का इक़बाल पूरी तरह खत्म हो चुका है। उन्होंने दोनों उपमुख्यमंत्रियों – सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा – को ‘नाकारा’ बताते हुए आरोप लगाया कि वे घटनास्थल की बजाय दोनों पक्षों की जाति खोजने में लगे हैं।
गांव में तनाव, परिजनों में आक्रोश
घटना के बाद लहरपा गांव में तनाव का माहौल है। मृतकों के परिजन आक्रोशित हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल की तैनाती की है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। मामले की जांच जारी है और जिले के आला अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।