जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में राज्य सरकार ने पेंशन की विभिन्न योजनाओं की रकम भेज दी है। रकम आने के बाद जिले का सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस रकम को लाभुकों के खाते में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रकम को लाभुकों के खाते में भेजने का काम चल रहा है। कभी कभी सर्वर डाउन होने की वजह से इसमें दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि यह रकम हफ्ते भर के अंदर सभी लाभुकों के खाते में भेज दी जाएगी। बुधवार को जिले के कई लाभुक सामाजिक सुरक्षा विभाग पहुंचे तो उन्हें फंड आने की जानकारी दे दी गई है। फंड आने की जानकारी मिलने के बाद लाभुकों के चेहरे पर खुशी देखी गई है।
जिले में राज्य सरकार की पेंशन योजनाओं में मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना, राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, विवेकानंद निश्शक्त पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना आदि चलाई जाती है। इसके अलावा, राज्य सरकार एड्स पीड़तों और ट्रांसजेंडर को भी पेंशन देती है। इन सभी को एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। इन पेंशन योजनाओं के लाभुकों की संख्या तकरीबन एक लाख 79 हजार है। इन लाभुकों को दो महीने से पेंशन नहीं मिली थी। इससे लोग परेशान हो गए थे। राज्य सरकार की पेंशन योजनाओं को लेकर तरह तरह की बात कर रहे थे। कहा जा रहा है कि राज्य सरकार की पेंशन योजनाओं पर संकट है। कोई कह रहा था कि इसी पेंशन का पैसा झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में भेजा जा रहा है। मगर, अब पैसा आने के बाद साफ हो गया है कि राज्य सरकार झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के साथ ही राज्य की अन्य योजनाओं के लाभुकों का भी ख्याल रख रही है। इससे सरकार की साख को मजबूती मिली है। बताते हैं कि दिसंबर और जनवरी का राज्य सरकार का लगभग 35 करोड़ 80 लाख रुपये की रकम लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी।
एचआईवी के 781 लाभुक
राज्य सरकार एचआइवी पीड़ितों को भी पेंशन देती है। इन्हें एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। जिले में इस योजना के 781 लाभुकों को पेंशन दी जाती है। इसके अलावा चार ट्रांसजेंडर लाभुकों को भी पेंशन दी जाती है।
सितंबर से नहीं आया केंद्र सरकार का फंड
केंद्र सरकार भी कई पेंशन योजनाएं चलाती हैं। इनमें इंदिरा गांधी नेशनल विधवा पेंशन योजना, इंदिरागांधी वृद्धा पेंशन योजना और विकलांग पेंशन योजना चलाई जाती है। इन योजनाओं के लगभग 68 हजार लाभुक हैं। इन योजनाओं के लिए अब तक केंद्र सरकार का फंड नहीं आया है। लाभुक रोज प्रखंड और जिले के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं।
योजना के आंकड़े
पेंशन योजना के कुल लाभुक- 2 लाख 47 हजार
राज्य सरकार की योजना के लाभुक- एक लाख 79 हजार
केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभुक- 68 हजार
केंद्र की वूद्धावस्था पेंशन के लाभुक- 56 हजार 379
केंद्र की विधवा पेंशन के लाभुक- 10 हजार 756
केंद्र की विकलांग पेंशन योजना के लाभुक- 721

